चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सुनामी आ गई है. आप वहां सरकार बना रही है. दिल्ली के बाद अब पंजाब में आप सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. आप के CM कैंडिडेट भगवंत मान ने भी धुरी विधानसभा सीट से 45 हजार वोटों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. इधर, अमृतसर ईस्ट से पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव हार गए हैं. विधानसभा चुनाव में हार के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. भगवंत मान कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ समारोह भी राजभवन की जगह शहीदे आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में होगा. इससे पहले CM की शपथ राजभवन में होती रही है. शपथ लेने से पहले मान शहीदी स्मारक पर माथा टेकने भी जाएंगे.
जीत के बाद भगवंत मान ने पंजाब की जनता को संबोधित किया. भगवंत मान ने संगरूर में जनता और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सरकार में आने के साथ ही बेरोजगारी को दूर करने, शिक्षा-व्यवस्था को मजबूत बनाने और पंजाब हर तरह से संपन्न हो, इस पर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अब से किसी भी सरकारी दफ्तर में मुख्यमंत्री की फोटो नहीं लगाई जाएगी, बल्कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि वे पंजाब की जनता की सेवा करने के लिए तत्पर हैं. भगवंत मान ने चरणजीत सिंह चन्नी का भी जिक्र किया और कहा कि उनके बारे में लिखकर दिया था. मान ने कहा कि उन्होंने पंजाब में अवैध खनन का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बड़े-बड़े नाम पिछड़ गए. जनता अब एक ऐसी सरकार चाहती है, जो पंजाब का विकास करे और भ्रष्टाचार को खत्म करे.
दिग्गजों की हार, बीजेपी दहाई अंक तक भी नहीं पहुंची
इधर, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह 13 हजार तो सुखबीर सिंह बादल 12 हजार वोट से चुनाव हार गए हैं. मौजूदा CM चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को भी हार का मुंह देखना पड़ा है. कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा समेत उसके सहयोगी मिलकर भी आप के लगभग चौथाई हिस्से तक ही पहुंच पा रहे हैं. वहीं, भाजपा दहाई का अंक भी नहीं छू पाई है.
केजरीवाल ने जीत पर बधाई दी
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के CM कैंडिडेट भगवंत मान के साथ फोटो ट्वीट की. इसमें उन्होंने AAP की जीत को इंकलाबी बताया है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें