संगरूर, पंजाब। सभी 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. पंजाब में आम आदमी पार्टी के बहुमत से सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है. आम आदमी पार्टी को करीब 92 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं कांग्रेस को 19, शिरोमणि अकाली दल+ को 3, बीजेपी+ को 2 और अन्य को 1 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. इधर पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने संगरूर में अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन किया. पार्टी की जीत पर भगवंत मान के परिवार ने भावुक प्रतिक्रिया दी. उनकी मां ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया. उनकी बहन ने पंजाब के लोगों का धन्यवाद किया.

भगवंत मान आप संयोजक केजरीवाल के साथ

भगवंत मान ने संगरूर में जनता और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सरकार में आने के साथ ही बेरोजगारी को दूर करने, शिक्षा-व्यवस्था को मजबूत बनाने और पंजाब हर तरह से संपन्न हो, इस पर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अब से किसी भी सरकारी दफ्तर में मुख्यमंत्री की फोटो नहीं लगाई जाएगी, बल्कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि वे पंजाब की जनता की सेवा करने के लिए तत्पर हैं. भगवंत मान ने चरणजीत सिंह चन्नी का भी जिक्र किया और कहा कि उनके बारे में लिखकर दिया था. मान ने कहा कि उन्होंने पंजाब में अवैध खनन का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बड़े-बड़े नाम पिछड़ गए. जनता अब एक ऐसी सरकार चाहती है, जो पंजाब का विकास करे और भ्रष्टाचार को खत्म करे.

पंजाब में AAP ने सबके अरमानों पर फिराई झाड़ू, रुझानों में किया क्लीन स्वीप, 4 राउंड के बाद CM चन्नी और उनके सभी मंत्री पिछड़े

भगवंत मान ने 38000 से ज्यादा वोटों से जीत की दर्ज

आज नतीजे के दिन सुबह सबसे पहले भगवंत मान ने गुरुद्वारे पहुंचकर मत्‍था टेका. वे संगरूर के गरुद्वारा गुरसागर मस्तुआना पहुंचे थे. वहीं पंजाब में कांग्रेस के सीएम पद के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने भी दिन की शुरुआत गुरुद्वारे में मत्था टेककर की थी. भगवंत मान इस समय आम आदमी पार्टी के सांसद हैं. वह दूसरी बार लोकसभा पहुंचे हैं. वह संगरूर सीट से सांसद हैं. धुरी विधानसभा सीट इसी क्षेत्र में आती है. पंजाब की धुरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे भगवंत मान ने 38000 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है.