सुप्रिया पांडेय, रायपुर। रजिस्ट्री कार्यालय में इन दिनों रोज लग रही भीड़ को देखते हुए प्रदेश में छुट्टी के दिनों में भी रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे. यह व्यवस्था 12 मार्च शनिवार से लागू हो जाएगी.

आईजी पंजीयन इफ्फत आरा की ओर से कलेक्टरों को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. हर साल वित्तीय वर्ष के समापन पर मार्च महीने में संपत्ति खरीदने और बेचने वालों की भीड़ लगती है. यहां तक महीने के अंतिम दिन तो रात-रात तक कार्यालय में काम होता है. इस साल भी स्थिति को देखते हुए शनिवार-रविवार को छुट्टी के दिन के अलावा छुट्टी के अन्य दिनों में भी कार्यालय खोलने का आदेश जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें : ‘आयुष्मान’ के बाद भी बच्चे के इलाज में कर्जदार बन गया परिवार

इजारी आदेश के अनुसार इस महीने 12 मार्च शनिवार, 13 मार्च रविवार, 26 मार्च शनिवार, 27 मार्च रविवार और 28 मार्च भक्त माता कर्मा जयंती की छुट्टी के दिन रजिस्ट्री दफ्तर खुले रहेंगे और आम दिनों की ही तरह रजिस्ट्री का काम होगा. बता दें कि वाणिज्य विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 1700 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अब तक 1650 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं. उम्मीद की जा रही है महीने के खत्म होने तक न केवल राजस्व लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा, बल्कि उससे आगे भी निकल जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : आरती के बिना पूरी नहीं होती पूजा, जानें ‘आरती’ का सही तरीका, मिलेगा पूर्ण फल…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक