चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी को पंजाब में प्रचंड बहुमत मिला है. 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटें हासिल कर वह बहुमत से कोसों आगे निकल गई है. वहीं कांग्रेस महज 18 सीट पर सिमट गई है. आप की जीत के बाद प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने आरोप लगाया है कि खालिस्तान समर्थकों की मदद से आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव में जीत हासिल की है. एसएफजे ने आप के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान को एक चिट्ठी भी लिखी है.
SFJ ने भगवंत मान को लिखी चिट्ठी
भगवंत मान (Bhagwant Mann) को लिखी चिट्ठी में कहा कि आम आदमी पार्टी ने बिना प्रचार और बिना कैडर से 70 प्रतिशत सीटें जीतीं. आप को खालिस्तानी समर्थकों से फंडिंग मिली और पार्टी को खालिस्तान समर्थकों से भारी समर्थन मिला. आप ने एसएफजे के फर्जी लेटर के जरिए वोट हासिल किए और पार्टी ने खालिस्तान समर्थक सिखों के वोटों को धोखे से अपने समर्थन में किया. सिख फॉर जस्टिस ने अपने लेटर में आरोप लगाया कि खालिस्तानी फंडिंग से आम आदमी पार्टी को वहां भी वोट मिले, जहां प्रचार नहीं किया.
मतदान के दो दिन पहले ही एसएफजे ने फोड़ा था लेटर बम
पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए मतदान 20 फरवरी को हुए और इससे 2 दिन पहले ही 18 फरवरी को सिख फॉर जस्टिस ने लेटर बम फोड़ा था और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी के सीएम फेस भगवंत मान (Bagwant Mann) पर निशाना साधा था. भारत मे प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने लेटर में कहा था कि आप के समर्थन वाला फर्जी लेटर वायरल होने के बाद आप नेता राघव चड्ढा ने गुरपतवंत पन्नू को फोन किया था. पन्नू के मुताबिक राघव चड्ढा ने उससे कहा कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान खालिस्तान रेफरेंडम का समर्थन करते हैं.
कवि कुमार विश्वास ने भी केजरीवाल पर लगाए थे गंभीर आरोप
दरअसल कुमार विश्वास ने एक इंटरव्यू में दिल्ली के सीएम और आप आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा था कि वे अलगाववादियों के समर्थक हैं. कुमार विश्वास ने दावा किया था कि उन्होंने केजरीवाल से पिछले चुनाव में कहा था कि अलगाववादी संगठन या खालिस्तानियों का साथ मत लो, लेकिन उन्होंने (केजरीवाल) कहा था कि हो जाएगा, चिंता मत कर. विश्वास ने कहा था कि वो कैसे मुख्यमंत्री बनेगा, उसका फॉर्म्यूला भी बता दिया था. भगवंत और फुल्का जी को लड़ा दूंगा… एक दिन वह मुझसे कहता है कि तू चिंता मत कर या तो मैं एक स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा…. मैंने कहा कि ये अलगाववाद है, आईएसआई से फंडिंग लेकर फंडिंग हो रही है. कहता है कि तो क्या हो गया फिर स्वतंत्र देश का प्रधानमंत्री बनूंगा.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें