यशवंत साहू, भिलाई। फैक्ट्री में आग लग जाने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है. घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आगजनी का कारण फिलहाल अज्ञात है.

मिली जानकारी के मुताबिक, लाइट इंडस्ट्रियल एरिया में गोस्वामी इंडस्ट्रियल एंड ट्रेडिंग कंपनी में रविवार की सुबह आग लग गई थी. खबर लगने पर पांच दमकल और फोम की मदद से करीब दो घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग का भीषणता इतनी तीव्र थी कि समय पर दमकल वाहन नहीं पहुंचता तो आसपास की अन्य फैक्ट्रियां भी इसकी चपेट में आ सकते थे.

फैक्ट्री के अंदर रखा कच्चा मटेरियल और मशीनरी सामान आग में खाक हो गई, वहीं दूसरी ओर फैक्ट्री में बनाकर रखे गए कच्चे माल को दमकल कर्मियों ने बचा लिया. आग बुझाने की जद्दोजहद में दुर्ग अग्निशमन कर्मी महेंद्र चंदेल , एफ प्रवीण बारा, नागेश मार्कंडेय, कुलेश्वर सिंह, पराग भोसले,
नगर सैनिक जवान राजू लाल, डीहार, सुरेंद्र, रूपेन्द्र, राजेश का अहम योगदान रहा है.