रायपुर. पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल बच्चों में शिक्षा के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रयत्नशील रहा है. स्कूल ने अपने इन्हीं प्रयासों के तहत बच्चों के व्यक्तित्व को निखारने का फैसला लिया है.

स्कूल इस माह को कर्तव्य माह के रुप में मनाएगा. जिसका मोटो होगा ‘क्य़ा मैं दूसरों की सहायता कर सकता हूं, कैसे मैं खुद को सुरक्षित रख सकता हूं.’ इस लक्ष्य औऱ मकसद को लेकर ही स्कूल एक वाकाथन का आयोजन 16 फरवरी को रायपुर में आयोजित कर रहा है.

ये वाकाथन मीठामल शाप, पचपेड़ी नाका से दस बजे रात को शुरु होगी. इस मौके पर स्कूल के छात्र, शिक्षक व शहर के गणमान्य लोग मौजूद होंगे. सड़कों को सुरक्षित बनाने व सड़कों पर सुरक्षित तरीके से चलने के लिए लोगों को जागरुक करने के मकसद से शुरु किए जा रहे वाकाथन से लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता पैदा की जाएगी.