भोपाल। चुनावी साल में बीजेपी सरकार मध्यप्रदेश में महिलाओं को साड़ियां गिफ्ट करने जा रही है। इसके लिए 40 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
शिवराज सरकार के लघु उधोग निगम ने इसके लिए टेंडर कॉल कर लिए हैं। इसी निगम के माध्यम से 10 लाख साड़ी वितरित की जाएंगी। इन साड़ियों की कीमत 40 करोड़ है। साड़ियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की फोटो लगी होगी । एक साड़ी की कीमत 400 सौ रुपए है। प्रदेश के साड़ी उद्योगों को दरकिनार करते हुए यह साड़ी दूसरे प्रदेश से मंगाई जा रही है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि भोपाल में बड़ा आयोजन कर ये साड़ियां बांटी जाएंगी या फिर जिलों में आयोजन कर। लेकिन, इन साड़ियों को खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।