रायपुर। प्रदेश में हुई ओलावृष्टि को लेकर विधानसभा में राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि ओलावृष्टि की वजह से 23 हजार 14 हेक्टेयर पर रबी फसल चौपट हो गई है. करीब 20 हजार किसान प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि कलेक्टरों को क्षति का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कलेक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद आरबीसी 6(4) के तहत उचित मुआवजा दिया जाएगा.

वहीं भूपेश बघेल ने कहा कि मंत्री ने सिर्फ कुछ जिलों में ओलावृष्टि का जिक्र किया, जबकि प्रदेश का एक बड़ा इलाका ओलावृष्टि की वजह से प्रभावित हुआ है. आरबीसी 6(4) के तहत मुआवजे की घोषणा ऊंट के मुंह मे जीरे के समान है.

भूपेश बघेल ने कहा कि एक तो सूखे की वजह से किसान बेहाल हैं और अब ओलावृष्टि ने किसानों के सामने संकट खड़ा कर दिया है. ओलावृष्टि प्रभावित किसानों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की जानी चाहिए.