राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” के प्रदर्शन के बाद मध्यप्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। सत्ता पक्ष बीजेपी के नेताओं ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेताओं को फिल्म देखने की सलाह तक दे डाली है। बीजेपी के कांग्रेस नेताओं को फिल्म देखने की सलाह के बाद प्रदेश में राजनीतिक पारा चढ़ गया है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
इस मामले में कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह की भी इंट्री हो गई है। कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा है कि मेरी पत्नी कश्मीरी पंडित है। मेरी पत्नी के परिवार के साथ भी जुल्म हुआ था। मैं परिवार के साथ फिल्म देखने जाऊंगा। उन्होंने सवाल उठाया है कि कश्मीर से जब हिंदुओं को भगाया जा रहा था तब बीजेपी कहां थी? केंद्र में तब बीजेपी समर्थक सरकार थी। तब बीजेपी क्या कर रही थी?
कांग्रेस के लिए बाबा हानिकारक
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए बाबा हानिकारक है। बाबाओं के चुनाव प्रचार से कांग्रेस के वोट कटते हैं। उन्होंने बाबाओं के चुनावी प्रचार को कांग्रेस पार्टी के लिए हानिकारक बताया है। कांग्रेस का काम बाबाओं से नहीं बनेगा। जब-जब बाबा प्रचार करते हैं कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान होता है। एक बाबा चंबल क्षेत्र में जाते हैं और पिट कर आ जाते हैं। कांग्रेस को अब कार्यकर्ताओं की सोच के आधार पर रणनीति बनानी होगी।
वहीं बीजेपी नेताओं द्वारा कांग्रेसियों को फिल्म देखने की सलाह पर पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेसियों को हुकूम देने की बीजेपी की औकात क्या है। कहा अब ये देश पर हुकूम चलाएंगे। कांग्रेसियों पर हुकूम चलाने की इनकी औकात क्या है। उन्होंने कहा कि आरएसएस के कार्यालय पर आज भी हिंदुस्तान का झंडा नहीं है। कांग्रेस हमेशा सकात्मक रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें