प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन में चल रहे कई प्रकार के अवैध खेलों की गाज आखिरकार रायपुर रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर राकेश सिंह पर गिर ही गई. Lalluram.Com के लगातार खुलासों के बाद रेलवे ने अब उनका ट्रांसफर कर दिया गया है.
रायपुर रेलवे स्टेशन में अवैध वेंडिंग का खेल हो या 60-60 वॉट के बल्ब लगाकर सैनेटाइजेशन के नाम पर यात्रियों से अवैध वसूली, इस सब का कनेक्शन कही न कही रायपुर रेलवे स्टेशन डायरेक्टर से जुड़ता ही गया.
इतना ही नहीं पार्किंग के टेंडर में भी अनाधिकृत तरीके से स्टेशन डायरेक्टर ने अपनी दिलचस्पी दिखाई थीं. हालांकि ट्रांसफर होने के बाद वे छुट्टी पर बताएं जा रहे है. रेलवे के सूत्र बताते है कि राकेश सिंह को एओएम-2 बनाकर बिलासपुर भेज दिया गया है.
वहीं रायपुर रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर के रूप में केआर गोपी कृष्णन को नियुक्त किया गया है, वे वर्तमान में एओएम/जी/नागपुर है.
जाने और किसका-किसका हुआ ट्रांसफर
सूत्र बताते है कि उक्त ट्रांसफर आदेश में सुनील राव, शैलेश टोप्पो, राकेश सिंह और केआर गोपी कृष्णनन के ट्रांसफर हुए है जो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न जगहों पर पदस्थ है.