राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। जल्द ही मध्यप्रदेश बीजेपी को नया प्रदेश मुख्यालय मिल सकता है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो पार्टी के पदाधिकारी जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित और हाईटेक ऑफिस में बैठ कर काम करते दिखेंगे। पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नई हाईटेक बिल्डिंग तैयार की जाएगी। बनने वाले 10 मंजिला हाईटेक ऑफिस पर हेलिकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड का निर्माण किय़ा जाएगा। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 10 मंजिला इमारत को बनाने में लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत आएगी। हालांकि नया मुख्यालय अभी सिर्फ प्लानिंग में है। बीजेपी प्रदेश संगठन ने नए प्रदेश कार्यालय के लिए शीर्ष नेतृत्व से प्रारंभिक चर्चा हुई है।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Madhya Pradesh Assembly Election) से पहले भारतीय जनता पार्टी अपने प्रदेश कार्यालय को भव्य रूप देने की तैयारी कर रही है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (rani kamlapati railway station) के पास स्थित भाजपा का प्रदेश कार्यालय एशिया में किसी भी राजनीतिक दल का सबसे बड़ा कार्यालय माना जाता था।
नई बिल्डिंग में पार्किंग से लेकर कम्युनिकेशन,मीडिया, आदि क्षेत्रों की सभी जरूरतों को एक ही कैंपस में पूरा किया जा सकेगा। इसके अलावा कार्यालय की छत पर हेलीकॉप्टर भी उतारा जा सकेगा। यह ऑफिस 10 मंजिला होगा और करीब 50 हजार वर्ग फीट में कंस्ट्रक्शन होगा। नई इमारत को बनाने में 100 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें