नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में नेशनल हाइवे – 130A पर बिलासपुर – तखतपुर – मुंगेली – पंडरिया – पोंडी टू लेन सड़क पर बनने वाले 4 बाईपास के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने 351.19 करोड़ रुपए बजट के साथ स्वीकृति दी है. इस रकम से तखतपुर, मुंगेली, पंडरिया और पोंड़ी में बाईपास का निर्माण होगा.
मंत्री नितीन गडकरी ने इसके साथ अंबिकापुर – रामानुजगंज – गढ़वा रोड (NH-343, पैकेज- I) के राजपुरी खुर्द गाँव से पडीह गाँव खंड को 2-लेन में उन्नयन के लिए 397.44 करोड़ रुपए बजट के साथ स्वीकृति दी है.
बता दें कि पेंड्रीडीह-सेंदरी फोरलेन बाईपास हाइवे के सकरी चौक से रायपुर-जबलपुर फोरलेन को जोड़ने के लिए तखतपुर-मुंगेली-पंडरिया-पोड़ी तक टू लेन राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक- 130 का निर्माण तीन फेस में किया जा रहा है. तीसरे और अंतिम चरण में होने वाले बाईपास के निर्माण के लिए मंत्री ने बजट की घोषणा की है.
यह छत्तीसगढ़ में कॉरीडोर योजना से बनने वाली तमाम सड़कों में से पहली है. मुंगेली मार्ग की वर्तमान में चौड़ाई 7 मीटर है. इस मार्ग पर भारी और हल्के वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वाहनों के भारी दबाव को देखते हुए अब मार्ग की चौड़ाई बढ़ाई गई है. इसके साथ ही इस मार्ग में पड़ने वाले 4 अंधे मोड़ों को भी सीधा किया जा रहा है. इससे मुंगेली पहुंचने में लगने वाला समय घटकर आधा रह जाएगा.
इसे भी पढ़ें : डायरेक्टर ने एक्टर दर्शन कुमार को दिखाया था 20 मिनट का खौफनाक वीडियो, सच्चाई सामने लाने के लिए किया फिल्म …
कांक्रीट सड़कों का होगा निर्माण
पहले फेस में जहां बिलासपुर से मुंगेली के बाच सड़क का काम पूरा हुआ है. वहीं दूसरे फेस में बाधामुड़ा मुंगेली से पोड़ी तक 300 करोड़ की लागत से क्रांक्रीट सड़क और तीसरे फेस में मुंगेली बाईपास, पंडरिया बाईपास, पोड़ी बाईपास और तखतपुर बाईपास का काम होगा. ये सभी भी क्रांक्रीट सड़क होंगी, इनकी लागत भी 300 करोड़ रुपए है. इसमें मुआवजा और दूसरी सभी लागत जुड़ी हुई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक