सुप्रिया पांडेय, रायपुर। नवा रायपुर में आंदोलनरत किसान सियाराम पटेल के मौत की दंडाधिकारी जांच शुरू हो गई है. कलेक्टर सौरभ कुमार ने किसान की मौत की जांच का जिम्मा एडीएम एनआर साहू को सौंपा है. कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 17 में 24 मार्च तक लोगों के बयान लिए जाएंगे.
बता दें कि नवा रायपुर के किसान सियाराम पटेल (68) की 11 मार्च को विरोध प्रदर्शन के दौरान मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री ने मृत किसाने के बेटे से चर्चा करते हुए दुख की घड़ी में साथ बताते हुए परिवार की मांग के अनुरूप जांच कराने की बात कही थी. इसके बाद अब जांच की कार्रवाई शुरू हो गई है. इसमें किसान की मृत्यु के कारण, परिस्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने मृत किसान के परिजनों को मुआवजे के रूप में चार लाख रुपए देने की घोषणा की है. इसके बाद विधानसभा में चर्चा के दौरान भाजपा सदस्यों ने इस रकम को नाकाफी बताते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री के उत्तर प्रदेश के किसानों को मुआवजे के तौर पर 50-50 लाख रुपए दिये थे, जबकि छत्तीसगढ़ के किसान को सिर्फ चार लाख रुपए ही क्यों.
इसे भी पढ़ें : भगवंत मान आज लेंगे सीएम पद की शपथ, बसंती रंग की पगड़ी पहन आने लगे लोग, 2 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
विपक्षी सदस्यों ने आरोप लगाया कि राज्य में कांग्रेस की किसान विरोधी नीतियों के परिणामस्वरूप कई किसानों ने आत्महत्या की है. उन्होंने इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की थी. जिस पर राज्य के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि आंदोलनरत किसानों की आठ मांगों में से छह पूरी कर ली गई है.
इसे भी पढ़े : सपा पर लगाया था सट्टा…ये बात अखिलेश को पता चली और फिर…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक