निशा मसीह. रायगढ़. रायगढ़-खरसिया मार्ग में आज तेज रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक को जबरदस्त ठोकर मार दी. हादसे के बाद मौके पर ही बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं बाइक सवार एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए ओपी जिंदल फोर्टिस हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद लोगों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया.
लगभग दो घंटे तक सड़क में जाम की स्थिति में वाहनों के पहिये थमे रहे. बाद में पुलिस और प्रशासन के द्वारा मोर्चा संभाले जाने के बाद लोगों को जाम से निजात मिली. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने जिंदल कंपनी से मृतक के परिजनों को 50 हजार रूपये का मुआवजा दिलवाया. परिजनों का कहना था कि इस रास्ते में आये दिन दुर्घटना होती है.
जिंदल कंपनी के कोयले और अन्य उत्खनन सामग्री ले जाने वाले वाहन यमदूत बनकर तेज स्पीड में गुजरते हैं. पता नहीं क्यों इस पर पुलिस और प्रशासन लगाम नहीं लगा पा रही है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.