लखनऊ. रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक नरेंद्र यादव को रेलवे के सर्वोच्च पुरस्कार रेलवे नेशनल अवार्ड  वर्ष 2021 से सम्मानित किया गया. रेलवे आरक्षित ई टिकिट के अवैध सॉफ्टवेयर को विकसित कर संगठित रूप से सम्पूर्ण भारत में बेचने वाले गैंग के विरूद्ध विस्तृत अभियान चला कर गैंग के अभियुक्तों को देश के विभिन्न राज्यो से गिरफ्तार कर उनके आपराधिक गठजोड़ के मो. हामिद असरफ, शमशेर आलम औऱ सलमान जैसे मुख्य अपराधियों के गिरोह के उद्भेदन किए जाने में अतिमहत्वपूर्ण योगदान दिया गया.

रेल संपत्ति चोरी करने विशेष मामलों के खुलासा करने के साथ ही  रेलवे में फर्जी भर्ती गिरोह का भंडाफोड़ में विशेष योगदान देने और भीलवाड़ा की नाबालिग बालिका के अपरहण में सूझबूझ से किए गए कार्यो से बालिका की बरामदगी और अपरहण कर्ताओ की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया. कोविड काल में गरीबों के लिए सामाजिक कार्यों और श्रमिक एक्सप्रेस में सीमित संसाधनों से यात्रियों को  कराकर सकुशल घर पहुंचाने में योगदान दिया. इन कार्यों के लिए वर्ष 2021 के रेलवे नेशनल अवार्ड से पश्चिम रेलवे के मुख्यालय चर्च गेट में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया. सम्पूर्ण भारतीय रेल में वर्ष 2021 में केवल 03 रेसुब कर्मियों को उक्त पुरस्कार प्राप्त हुआ है.