रायपुर। विधानसभा में कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू ने जंगल सफारी नया रायपुर में मुरुम मिट्टी के काम वर्क ऑर्डर के जरिए कराए जाने का मामला उठाया. उनके सवाल पर मंत्री महेश गागड़ा ने माना कि 7 करोड़ 14 लाख रुपए से ज्यादा का काम बगैर टेंडर जारी किए हुआ है. उन्होंने कहा कि वर्क ऑर्डर के जरिए कराया गया है.
महेश गागड़ा ने कहा कि चूंकि बरसात का मौसम शुरू होने वाला था, इसलिए वर्क ऑर्डर से काम कराया गया है, लेकिन भविष्य में टेंडर के जरिए ही कराया जाएगा.