रायपुर. आंख मारकर तहलका मचाने वाली प्रिया प्रकाश की आंधी में पूरी दुनिया उड़ गई है. प्रिया के इस वीडियो को लेकर आलम यह हो गया है कि इसे लेकर फतवा भी जारी कर दिया गया है. सबसे बड़ा बवाल प्रिया के गाने को लेकर है तो हम आपको इस गाने के फेक्ट के बारे में बताते हैं…
बता दें कि रातोंरात पॉपुलर हुए प्रिया प्रकाश के इस गाने को लिखने वाला कोई गीतकार नहीं बल्कि सउदी अरब में एक दुकान चलाने वाले पीएमए जब्बार हैं. बताया जा रहा है कि जब्बार ने ये गाना 1978 में लिखा उनकी उम्र तकरीबन 20 साल की थी.
उस वक्त जब्बार केरल में एक मदरसे में पढ़ाया करते थे. फिलहाल वायरल हो रहे इस गाने का एक वर्जन उस समय थालास्सेरी कश्मीर रफीक ने ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर गाया था. शायद आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 20 सालों से अलग-अलग खाड़ी देशों में काम करने वाले जब्बार 100 से भी ज्यादा गाने लिख चुके हैं.
वहीं, आज वे दुबई में काम कर रहे हैं लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनका लिखा गाना इतना पॉपुलर हो रहा है तो वह इस बात को लेकर बेहद खुश है. उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि गाना रिलीज कर दिया गया है और उन्हें इस बात को लेकर खुशी भी है.
बता दें कि बीते रविवार वायरल हुए प्रिया प्रकाश के वीडियो ने इंटरनेट पर आग लगा रखी है. मीडिया में प्रिया की ही वीडियो का जादू चल रहा है. और तो और सोशल मीडिया पर प्रिया के चाहनेवालों की लाइन लग गई और तीन दिन में उनके फॉलोवर्स की संख्या 6 लाख तक पहुंच गई है.