रायपुर. मंत्री अमर अग्रवाल ने सदन में आज कड़े तेवर में कहकर साफ़ कर दिया कि यदि कहीं भी गुणवत्ता में कमी होगी तो काम करने वाले एजेंसी का पैसा रोक दिया जायेगा. मंत्री अमर अग्रवाल ने सदन में बताया कि ओडीएफ़ में 514 करोड़ रूपये खर्च किया जा चुका है. अभी जो स्वच्छता का सर्वेक्षण चल रहा है. उसमें देश के चार हजार निकाय शामिल है.

हमें भरोसा है कि उसमें हम अग्रणी निकायों में रहेंगे. निकायों में एलईडी लाइट लगाया जा रहा है जिससे बिजली बचे. जून तक इस काम को पूरा कर लेंगे. कहीं भी गुणवत्ता की कमी होगी तो हम काम करने वाले एजेंसी का पैसा रोक देंगे.

मंत्री अमर अग्रवाल ने आगे कहा कि स्वच्छ भारत का दूसरा हिस्सा है कि पूरा शहर साफ रहे. इसे लेकर हमने एक प्रयोग किया अम्बिकापुर में. घर-घर से कचरा उठाकर सेगरिकेशन करना. इसे लेकर बेस्ट प्रेक्टिस का अवार्ड देशभर में अम्बिकापुर को मिला. इसे हमने पूरे प्रदेश के लिए मॉडल बनाया.