रायपुर. विधायक शैलेष पांडेय के लिए बिलासपुर की जीवनदायिनी अरपा नदी का संवर्धन कार्य प्रारंभ से ही प्राथमिकता में रहा. इसके लिए उन्होंने समय-समय पर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करते रहे. मंगलवार को फिर से उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान राज्य शासन का अरपा नदी के दोनों ओर नाला निर्माण को लेकर ध्यानाकर्षण कराया.

विधायक शैलेष पांडेय ने सदन में कहा कि, राज्य शासन द्वारा बिलासपुर की जीवनदायिनी अरपा नदी संवर्धन के लिए दो बैराज की स्वीकृति दी गई थी. जो निर्माणाधीन है. बिलासपुर में पेयजल का मुख्य स्रोत नदी का जल है. लेकिन नदी में अपशिष्ट जल ना आए और नदी का जल शुद्ध रहे, उसके लिए दोनों ओर 5 किलोमीटर लंबा नाला निर्माण कराना अति आवश्यक है. नाला निर्माण के बाद ही अरपा नदी का जल शुद्ध रहेगा. बिलासपुर के लोगों का जीवनदायिनी अरपा नदी से भावनात्मक रूप से लगाव है और राज्य गीत का पहला शब्द ही अरपा है. इसलिए अरपा नदी के दोनों ओर नाला निर्माण अति आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें- हो जाएं सावधानः कोरोना के नए वेरिएंट ने दी है दस्तक, WHO ने दी चेतावनी, कहा- सभी देश अलर्ट रहें…

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने सदन में जानकारी देते हुए बताया कि यह सही है कि बिलासपुर की जीवनदायिनी अरपा नदी है. इसके संवर्धन के लिए राज्य शासन ने दो बैराज स्वीकृत किए हैं जो निर्माणाधीन है. नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड बिलासपुर के द्वारा अरपा नदी जल संवर्धन के लिए इंदिरा सेतु से शनिचरी रपटा तक और अरपा साडा की स्वीकृत विकास योजना के अनुसार नदी के दोनों किनारों पर 80 फुट चौड़ी फोरलेन सड़क और नाले का निर्माण किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की भागवत कथा वाचक यामिनी साहू को गैर ब्राम्हण और महिला होने के चलते भागवत ना करने की चेतावनी, कहा- जाकर मुजरा करें !

आगे उन्होंने कहा कि, सड़क की लंबाई 3.60 किलोमीटर (दाहिनी ओर 1.8 किलोमीटर और बाईं ओर 1.8 किलोमीटर) है और नाला की लंबाई 4.2 किलोमीटर (दाहिनी ओर 2.1 किलोमीटर और बाईं ओर 2.1 किलोमीटर) है. इसके आगे ग्राम मंगला से शिवघाट बैराज होते हुए इंदिरा सेतु और शनिचरी रपटा से पचरीघाट बैराज तक नाला निर्माण की योजना तैयार की जा रही है. जिसकी कुल लंबाई 9 किलोमीटर (दाहिनी ओर 4.25 किलोमीटर और बाईं ओर 4.75 किलोमीटर) है.

इसे भी पढ़ें- योगी की राह पर शिवराज! गैंगरेप और हत्या के मुख्य आरोपी के घर चला बुलडोजर, जिला प्रशासन ने जेसीबी से मकान किया जमींदोज

इसके अलावा सरकंडा से मोपका तक नदी में मिलने वाले नालो के गंदे पानी को सीवरेज हेतु योजना का डीपीआर नगर निगम स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा तैयार किया जा रहा है, जो प्रक्रियाधीन है. मंगला क्षेत्र के रोकने हेतु 4.7 किलोमीटर नाला और कोनी क्षेत्र के दूषित जल रोकने के लिए 4.3 किलोमीटर लंबा नाला निर्माण की योजना स्मार्ट सिटी लिमिटेड बिलासपुर द्वारा बनाई गई है.