पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. जिला चिकित्सा विभाग में बैकलॉग कोटे से हुई एएनएम भर्ती में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. जिसके बाद सीएमएचओ की बर्खास्तगी ओर जांच रिपोर्ट सार्वजनिक किये जाने की मांग कांग्रेस ने की है. पांच दिनो से यूथ कांग्रेसी इस मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हुए है.
जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में लगातार पांच दिनों से चल रहे आमरण अनशन में बिन्द्रानवागढ़ यूथ अध्यक्ष अमित मिरी आवर, जिला अधयक्ष सन्दीप सरकार की हालत बिगड़ गई है. लेकिन उसके बाद भी अब तक प्रशासन का एक भी नुमाइंदा आंदोलन को खत्म करने की पहल करने पहुंचा है. प्रशासन के अड़ियल रवैये से नाराज जिले भर के यूथ कांग्रेसी आज आंदोलन को समर्थन देने गांधी मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.
ऐसे हुई थी गड़बड़ी
दो साल पहले संचनालय ने बैकलॉग भर्ती के तहत जिले में 14 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती निकाली गई. इस पर विधिवत प्रक्रिया शुरू की गई. एक पद के लिये मेरिट सूची के आधार पर तीन तीन अभ्यर्थियों का चयन किया गया था. चयन सूची में जिन 28 लोगो के नाम मौजूद थे. उसी में से 27 ओर अभ्यर्थियों की नियुक्ति बिना किसी सरकारी आदेश के गुपचुप तरिके से कर दी गई.शासन स्तर पर पद की स्वीकृति नहीं मिलने के बावजूद भारी लेनदेन कर संचनालय ने भी इस नियुक्ति पर मुहर लगा दी.
बाद में आरटीआई के तहत मिली जानकारी के बाद इस मामले का खुलासा हुआ है. 26 दिसम्बर को यूथ कांग्रेस ने मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जल सत्याग्रह भी किया था. उस वक़्त जिला प्रशासन ने 15 दिन के भीतर मामले में कार्रवई किये जाने का आश्वासन दिया था. लेकिन उसके बाद भी अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.