राजनांदगांव. खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान शुरू हो गई है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रत्याशी को लेकर खैरागढ़ जोगी कांग्रेस के चुनाव प्रभारी जरनैल सिंह भाटिया नाराज हो गए हैं. भाटिया ने चुनाव प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि देवव्रत सिंह के परिवार के सदस्य को टिकट मिलता तो सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि मिलती.
जरनैल सिंह भाटिया ने जेसीसीजे के अध्यक्ष को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है कि ‘खैरागढ़ विधानसभा के उप चुनाव के लिए आप ने मुझे चुनाव प्रभारी बनाया है, किंतु आप के द्वारा चयनीत प्रत्याशी नरेंद्र सोनी मेरी और हम सभी कार्यकर्ताओं की भावनाओं के विपरीत है, जबकि बेहतर प्रत्याशी और प्रतिष्ठित समाजिक व्यक्ति उपलब्ध हैऔर अगर हमारे पूर्व विधायक देवव्रत सिंह के परिवार मे उनकी लड़की (अगर उनकी चुनाव लड़ने की उम्र होती) उनको या उनकी बहनों में से किसी एक को अपना प्रत्याशी बना सकते तो सही मायने मे देवव्रत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होती.’
उन्होंने पत्र में लिखा है कि ‘बीती रात मेरे द्वारा जिस प्रकार बार बार आप से प्रत्याशी बदलने या बिना चुनाव मे जाए दूसरे विकल्पों के लिए अनुरोध किया गया, लेकिन आप ने मेरी और उस क्षेत्र के बहुत सारे कार्यकर्ताओं के आग्रह को नजर अंदाज कर नरेंद्र सोनी जी को ही, अपना प्रत्याशी घोषित किया, उससे मन में एक हताशा और खीज के साथ साथ अपमान का एहसास हुआ है.’
इसे भी पढ़ें – खैरागढ़ उपचुनाव ब्रेकिंग : कांग्रेस ने घोषित किया प्रत्याशी का नाम, जानिए किसे बनाया उम्मीदवार
पत्र में लिखा है कि ‘आप के द्वारा मुझे खैरागढ़ विधानसभा के उप चुनाव हेतु पार्टी का चुनाव प्रभारी बनाया है, नरेंद्र सोनी को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध करते हुए अपने आप को इस चुनाव के प्रभार से हटा रहा हू और चुनाव प्रभारी पद से अपने आप को पृथक करता हूं.’
बता दें कि बुधवार को जेसीसीजे ने खैरागढ़ उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा की है. नरेंद्र सोनी को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके बाद घमासान मच गया है. पार्टी के सदस्यों में ही नाराजगी देखी जा रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक