नई दिल्ली। दिल्ली में केजरीवाल सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर के पार्क बनाएगी. दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 3 हजार एकड़ क्षेत्र में 17 विश्वस्तरीय सिटी फॉरेस्ट विकसित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री पार्क सौंदर्यीकरण योजना के तहत 450 आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर 1500 पार्क बेहतर बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही दिल्ली के 5 हजार पार्कों के विकास के लिए केजरीवाल सरकार फंड देगी. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, डीडीसी उपाध्यक्ष जस्मिन शाह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
दिल्ली में नकली सेल्फोस कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में कच्चा माल बरामद
दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पार्क बनाने पर विचार-विमर्श
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली सचिवालय में समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पार्क बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले चरण में 17 सिटी फॉरेस्ट को विश्वस्तरीय बनाने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 3 हजार एकड़ क्षेत्र में 17 विश्वस्तरीय सिटी फॉरेस्ट विकसित किए जाएंगे. इसकी 15 दिन में विस्तृत योजना बनाकर रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी. मुख्यमंत्री पार्क सौंदर्यीकरण योजना के तहत सामुदायिक पार्क पहल के तहत फिलहाल 450 आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर 1500 पार्क बेहतर बनाए जा रहे हैं. दिल्ली पार्क्स एंड गार्डन्स सोसायटी की ओर से 500 एकड़ क्षेत्र में फैले इन पार्कों को आरडब्ल्यूए, एनजीओ और विधायकों के सहयोग से विकसित किया जाएगा. दिल्ली के 5 हजार पार्कों के विकास के लिए सरकार फंड देगी.
केजरीवाल सरकार हजारों परिवारों को जहां झुग्गी, वहीं देगी पक्का मकान, चरणबद्ध तरीके से करीब 78 हजार परिवारों को पक्के मकान में किया जाएगा शिफ्ट
अभी तक 6,396 पार्कों का किया गया सर्वे
योजना के तहत दिल्ली में 16,828 पार्क का सर्वे किया जाएगा. अभी तक 6,396 पार्क का सर्वे किया जा चुका है. इनमें से 3,565 पार्क मेंटेंन नहीं हैं. इस तरह सभी पार्कों का सर्वे कराने के बाद इन्हें आरडब्ल्यूए/एनजीओ की मदद से ठीक किया जाएगा. दिल्ली@2047 विजन के तहत दिल्ली को आधुनिक, न्यायसंगत और टिकाऊ शहर बनाने के लिए पार्कों को आधुनिक, विश्वस्तरीय बनाने लिए सामुदायिक पार्क पहल की शुरुआत की गई है. इसे लेकर डीडीसी, दिल्ली पार्क्स एंड गार्डन सोसाइटी (डीपीजीएस), आरडब्ल्यूए और सीएसआर/संगठन मिलकर काम करेंगे. सामुदायिक पार्क योजना लोगों के विभिन्न समूहों के साथ परामर्श करके और उन्हें इस प्रक्रिया में शामिल करके पार्कों को सभी के लिए एक बेहतर स्थान बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी. वर्तमान में पार्कों के प्रबंधन में स्थानीय समुदायों की न्यूनतम भागीदारी है. इन हरित स्थानों के डिजाइन और रखरखाव में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. इन पार्कों से न केवल पारिस्थितिकी बल्कि दिल्ली के निवासियों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में भी सुधार होगा.
भाजपा अगर दिल्ली नगर निगम का चुनाव जीत जाए तो राजनीति छोड़ देंगे: केजरीवाल
पार्कों में यह सुविधाएं होंगी-
– पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी, शौचालय सहित सार्वजनिक सुविधाएं.
– बच्चों और किशोरों के अनुकुल खेल उपकरण, ओपन जिम और बैठने की जगह.
– जॉगिंग और साइकिल ट्रैक, जल निकाय.
– वर्षा जल संचयन, सिंचाई आपूर्ति, बिजली बैकअप.
– देशी पेड़, फूल और झाड़ियां.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक