सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. बालबाड़ी संचालन को लेकर बैठक की गई है. बैठक में बालवाड़ी संचालन के लिए रणनीति बनाई गई. साथ ही प्रदेश में बालवाड़ी कब खोला जाएगा, इस पर निर्णय लिया गया.
SCERT के संचालक राजेश सिंह राणा ने बताया कि, प्रमुख सचिव ने बाल बाड़ी को लेकर बैठक ली और बैठक में बालवाड़ी संचालन के लिए रणनीति बनाई गई है, कि कैसे खेल खेल में छोटे बच्चों को पढ़ाई के प्रति आकर्षित करें उसमें रुचि पैदा करें.
बता दें कि, बैठक में अहम निर्णय लिया गया है कि प्रदेश भर में बाल बाड़ी एक अप्रैल खोलना था ,जिसे आगे बढ़ाकर आगामी शिक्षा सत्र यानी 16 जून कर दिया गया है. अब प्रदेश में जून में बालवाड़ी खोला जाएगा.
प्रदेश के मास्टर ट्रेनर शिक्षकों को बालवाड़ी में पढ़ाई के तौर तरीक़े की ट्रेनिंग दे दी गई, अंतर विभागीय बैठक भी हो गई है. लगभग तैयारी पूरी हो गई है कुछ तैयारी रह गई है, जिसको जो समय अवधि मिला उसमें पूरी कर ली जाएगी.
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रदेशभर में पहले चरण में छह हज़ार से ज़्यादा बालवाड़ी खोला जाएगा जिसमें और 68 हजार विद्यार्थी को प्रवेश दिया जाएगा, इसके संचालन को लेकर बैठक में दिशा निर्देश दिए गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें