धीरज दुबे, कोरबा। कोरबा में एक आदमखोर भालू ने आतंक मचाकर रखा है. भालू ने स्कूल के प्रधानपाठक पर हमला कर उन्हें मार दिया. साथ ही 2 अन्य लोग भी घायल हो गए. जिसके बाद वन विभाग ने भालू को पकड़ने के लिए कानन-पेंडारी जू की टीम को बुलवाया है.
पूरा मामला कटघोरा वनमंडल के ऐतमा रेंज का है. बताया जा रहा है कि गुरूवार की देर रात जंगल से भटककर एक भालू ग्राम दमउ कुण्डा के स्कूल परिसर में आ गया था. रात के वक्त जब स्कूल के प्रधानपाठक कथक सिंह सिदार शौचालय गए थे, तभी भालू ने उनपर हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया. भालू के हमले से प्रधानपाठक की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं इस घटना के दौरान प्रधानपाठक कथक सिंह की मदद करने के लिए आए राजेश नाम के शख्स पर भी भालू ने हमला कर दिया. उसके अलावा एक अन्य ग्रामीण को भी भालू ने घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है.
स्कूल में बाउंड्रीवॉल तक नहीं
वहीं स्कूल में बाउंड्रीवॉल नहीं होने से बच्चों और उनके परिजनों में दहशत है. अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं. इस घटना के कारण शुक्रवार को दमउकुण्डा का प्राइमरी स्कूल बंद रहा.
दूसरी तरफ 24 घंटे के भीतर भालू के हमले से एक शख्स की मौत और 3 लोगों के घायल होने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने कानन-पेंडारी जू की टीम को बुलाया है. ताकि भालू को ट्रैकुलाइज कर उसे पकड़ा जा सके.