लखनऊ। राजधानी के आशियाना इलाके में वन विभाग की नाकामी के कारण एक तेंदुए की जान लेनी पड़ गई. हालांकि तेंदुआ कई दिनों से आतंक का पर्याय बना हुआ था. आज सुबह 5 बजे के करीब तेंदुआ सीमेंट की लंबी पाइप से निकलकर एक घर में घुस गया. घरवालों ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चलाते हुए पुलिस को खबर की.
इस दौरान मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह को भी तेंदुए घायल कर दिया. खबर मिलने पर एसओ आशियाना और जैदी ने बहादुरी दिखाते हुए पूरी तरह घायल होते हुए भी तेंदुए से संघर्ष कर उसे मार गिराया. एसओ आशियाना की बहादुरी से एसएसपी दीपक कुमार भी प्रभावित हुए. वहीं लोगों ने भी तेंदुए के मारे जाने से राहत की सांस ली. लोगों ने इंस्पेक्टर की जांबाज़ी के लिए जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
लोगों ने बताया कि मो. शोएब और आशियाना एसएचओ दोनों का संयुक्त संघर्ष 15 मिनट तक तेंदुए से चला. एसएचओ और शोएब ने अपनी पिस्टल से 6-6 राउंड गोली चलाई, इसके बाद तेंदुआ मारा गया.
बता दें कि आज सुबह तेंदुआ आशियाना के औरंगाबाद इलाके में गैस और सीमेंट की लंबी पाइप से बाहर निकला. उसने रास्ते में 4 लोगों को घायल कर दिया. फिर मोहम्मद शोएब नाम के शख्स के घर में छिप गया था.
इधर आईजी ने तेंदुए से अपनी जान पर खेलकर जान बचाने वाले इंस्पेक्टर आशियाना को 50 हजार रुपए का इनाम दिया है. साथ ही स्थानीय लोगों को जान बचाने वाली पूरे पुलिस टीम को सम्मानित करने की घोषणा की है. बता दें कि इस इलाके में 5 हज़ार घर हैं.
वन विभाग की नाकामी उजागर
इधर पूरी घटना में वन विभाग की नाकामी उजागर हुई है. क्योंकि पिछले कई दिनों से तेंदुए का आतंक इलाके में था. तेंदुए के मरने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को बाहर निकाला और जू पहुंचने के बाद वहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
लेकिन बड़ी बात ये है कि समय रहते अगर वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया होता, तो उसे मारने की नौबत नहीं आती और तेंदुआ जिंदा पकड़ा जाता.
तेंदुए को पकड़ने के लिए सेना को भी लगाया गया था
गौरतलब है कि 4 वन विभाग की टीम के साथ तेंदुए को पकड़ने के लिए आर्मी की मदद मांगी गई थी. हाईटेक इक्यूपमेंट के साथ आर्मी के जवान तेंदुए को पकड़ने के लिए लगे थे. 4 पिंजड़े, 2 ट्रैंकुलाइज गन की मदद से तेंदुए को पकड़ने की कोशिशों में विभाग के कर्मचारी जुटे थे. हालांकि वे तेंदुए को पकड़ने में सफल नहीं हो सके.
बता दें कि तीन दिनों पहले से आशियाना के औरंगाबाद खालसा कॉलोनी में गुरुवार सुबह तेंदुआ घुस आया था. तेंदुए ने एक महिला सहित 4 लोगों पर हमला किया था. जख्मी होने वालों में जू का एक कर्मचारी भी है. आज सुबह तेंदुए के हमले में इंस्पेक्टर आशियाना त्रिलोकी सिंह समेत 6 लोग घायल हुए थे.