अजय गुप्ता, कोरिया। पुलिस ने जानवरों की खाल की अवैध तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है. रामगढ़ के सलगवां खुर्द से पुलिस ने तेंदुए की खाल बरामद की है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी देवपाल ने अपने मछली फॉर्म के पैरावट में तेंदुए की खाल को छिपाकर रखा था. ये सोनहत थाना क्षेत्र का मामला है.

बता दें कि एसपी विवेक शुक्ला और एएसपी निवेदिता पाल शर्मा को दुर्लभ जानवरों के अवैध खाल की तस्करी की खबर मिली थी, जिस पर कार्रवाई के लिए क्राइम ब्रांच कोरिया को निर्देश दिया गया था.

क्राइम स्क्वॉड प्रभारी शिवेंद्र राजपूत और उनकी टीम को मुखबिर से खबर मिली थी कि सोनहत थाने के रामगढ़ चौरी के सलगवां गांव का देवपाल चेरवा अवैध रूप से तेंदुए की खाल तस्करी के लिए रखा है और उसे खपाने की फिराक में है.

इस पुलिस ने सलगवां के ललमट्टा पारा स्थित देवपाल चेरवा के मछली फॉर्म पर छापा मारकर आरोपी देवपाल चेरवा को 2 तेंदुए की खाल, जिसकी कीमत 5 लाख रुपए है के साथ गिरफ्तार कर लिया.