रायपुर. राजधानी पुलिस ने नकली उत्पाद की बिक्री करने वाले दुकान संचालक पर कार्रवाई की है. रवि भवन स्थित तिरूपति नावेल्टी केप हाउस से लाखों रुपये कीमत के यूनाइटेड ओवरसीज ट्रेड मार्क कंपनी का नकली उत्पाद जब्त किया गया है. संचालक के पास से ढाई लाख से अधिक का सामान जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, प्रार्थी मुकेश कुमार निवासी न्यू दिल्ली ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, वह यूनाइटेड ओवरसीज ट्रेड मार्क कंपनी न्यू दिल्ली में फील्ड मैनेजर के पद पर कार्यरत है. गोलबाजार क्षेत्र के रविभवन के भू-तल स्थित तिरूपति नॉवेल्टी केप हाउस का संचालक अपने दुकान मे यूनाइटेड ओवरसीज ट्रेड मार्क कंपनी के असली उत्पाद के नाम पर नकली उत्पादों की बिक्री की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- वाह रे सिस्टम! एक साल बाद मुर्दे को मिला न्याय, दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने पर व्यक्ति ने कर ली थी आत्महत्या
वहीं नकली उत्पदों की बिक्री करने की शिकायत के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना प्रभारी गोलबाजार को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिस पर थाना गोलबाजार पुलिस की टीम ने प्रार्थी के साथ उक्त दुकान में जाकर रेड की कार्रवाई कर दुकान से यूनाइटेड ओवरसीज ट्रेड मार्क कंपनी के नकली उत्पाद नाइक कैप्स 540 नग कुल कीमत 1,08,000 रुपये, नाइक के मोजे 120 नग कीमत 6000 रुपये, पोलो कैप्स 212 नग कुल कीमत 31,800 रुपये, पोलो के ग्लब्ज 120 नग कीमत 12,000 रुपये, अंडर आरमोर कैप्स 497 नग कीमत 99,400 रुपये है. वहीं जब्त सामान की कुल कीमत 2,57,200 रुपये आंकी जा रही है. दुकान संचालक आकाश नागवानी निवासी विंध्या नगर के खिलाफ थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 64/22 धारा 51, 63 काॅपीराईट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें