नई दिल्ली. ट्वीटर पर बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता विजय गोयल के खिलाफ एक महिला बॉबी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हैशटैग बॉबीगेट (#BobbyGate) के साथ इस महिला की बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ फोटो भी ख़ूब वायरल हो रही है. दरअसल, ये सब उस वीडियो के सामने आने के बाद हो रहा है. जिसमें इस महिला ने बीजेपी के बड़े नेता विजय गोयल पर संगीन आरोप लगाए हैं.
कार में बैठी ये महिला बता रही है कि विजय गोयल पर उसका कितना नियंत्रण है. वीडियो में महिला बता रही है कि विजय गोयल उसी की वजह से प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की पोस्ट से हटाए गए ते. महिला वीडियो में बता रही है कि एक रात विजय गोयल ने उसे अश्लील मैसेज भेजे. जिसमें हॉट बम, और सेक्सी बम जैसे संबोधन उसके लिए लिखे थे.
महिला का दावा है कि इसके बाद विजय गोयल उनके सारे काम करता है. अगर उसे पता चल जाए कि बॉबी की फाइल है तो वो फौरन दौड़कर उसे पास कराता है. महिला ने बताया है कि अगर काम में कहीं कोई कोताही होती है तो वो विजय गोयल को हड़का देती है. महिला ने वीडियो में एक फोटो का ज़िक्र कर रही है जिसमें वो विजय गोयल को ऊंगली दिखाकर बात करती है.
महिला बॉबी का कहना है कि विजय गोयल की शिकायत मोहन भागवत, अमित शाह और नितिन गडकरी से कर चुकी है. इसे लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समर्थक बीजेपी नेताओं के खिलाफ खूब लिख रहे हैं. जिससे ये टॉप ट्रेंड कर रहा है. हालांकि इस वीडियो की सच्चाई क्या है ये बात सामने नहीं आई है. न ही बीजेपी नेताओं की तरफ से कोई रिएक्शन आया है.
देखिए वायरल वीडियो
Why Media isn't playing this Sting on Sex Scandal of BJP ? #गड़करी_गोयल_और_हवस pic.twitter.com/llfQgg49jn
— Aarti (@aartic02) February 16, 2018