शैलेन्द्र पाठक,बिलासपुर. अब तक खाद्य पदार्थ में मिलावट किये जाने का मामला सामने आता रहा है. लेकिन इन दिनों कोयले में भी मिलावट की घटनाये सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला बिलासपुर में तब देखने को मिला जब पुलिस ने यहां अवैध रूप से संचालित हो रहे कोल डिपो में दबिश दी. ​दबिश के दौरान पुलिस ने पाया की यहां पर भारी मात्रा में कोयले में पत्थर और गिट्टी मिलाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने इस कोल डिपो के संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डिपो को सील कर दिया है.

शहर में लम्बे समय से पुलिस को कोयले का अवैध कारोबार और कोयला चोरी की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद आज पुलिस ने हिर्री थाना क्षेत्र के पेण्ड्री बाई के पास स्थित एक कोल डिपो पर छापा मारा. इस छापेमार कार्रवाई के दौरान यहा वहा से भारी मात्रा में मिलावटी कोयला बरामद किया. इस डिपों में कोयले में पत्थर और गिट्टी मिलाने का काम किया जा रहा था. यह कोल डिपो परमजीत सिंह का बाताया जा रहा है. छाप के बाद पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. यह कार्रवाई एएसपी अर्चना झा के निर्देश पर की गई है.