अजय शर्मा, भोपाल। भारत देश के विभिन्न राज्यों में रह रहे कश्मीरी पंडितों को फिर से कश्मीर में बसाने का प्रयास तेज हो गया है. हाल ही में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि मजबूरन कश्मीर छोड़कर मध्यप्रदेश में रह रहे कश्मीरियों को वापस कश्मीर में जाकर बसने में शिवराज सरकार मदद करेगी। गृहमंत्री के इस बयान की कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और कश्मीरी पंडित विवेक तंखा ने तारीफ की है. विवेक तंखा ने कहा कि इस उनके बयान का स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए एक प्राइवेट मेंबर बिल ला रहा हूं.
राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि मैं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान का समर्थन करता हूं. उन्होंने कहा कि समस्या कश्मीरी पंडितों को कश्मीर ले जाने कि नहीं, बल्कि कश्मीर में उनके जीवन-यापन करने और विधानसभा में हक दिलाने की है. समस्या उनकी सुरक्षा की है. वहां नौकरियों से लेकर उनके मकानों और उनकी प्रॉपर्टीओं की व्यवस्था भी करनी होगी, तब जाकर वहां पर कश्मीरी पंडितों का बेहतर तरीके से व्यवस्थापन किया जा सकेगा.
राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि मैं इस पूरे मामले पर Kashmiri Pandit Recourse Reconstitution Rehabilitation Resettlement Bill- 2022 ला रहा हूं, इस बिल में इन सब चीजों का उसमें प्रावधान किया है. तन्खा ने अपील की है कि आप सब लोग उस बिल का सपोर्ट करो.
दरअसल, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मध्यप्रदेश में रह रहे कश्मीरियों की कश्मीर में वापस जाकर रहने की इच्छा शिवराज सरकार पूरी करेगी. मध्यप्रदेश में रह रहे कश्मीरी परिवार वापिस कश्मीर जाना चाहेंगे तो हम उनकी वापसी सुनिश्चित कराएंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें