रायपुर. नीरव मोदी के चाचा मेहुल चौकसी के रायपुर स्थित ज्वेलरी शॉप में ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की गई है. कार्रवाई रात 8 बजे से तक़रीबन साढ़े 10 बजे तक चली. गीतांजलि ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के अंतर्गत राजधानी के अम्बुजा मॉल में चल रहे अक्षत ज्वेलर्स शॉप में आज ईडी ने दबिश दी है. जानकारी के अनुसार डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. महा घोटालेबाज नीरव मोदी के रिश्तेदारों के राजधानी स्थित कई शॉप सेंटर को सील करने की जानकारी भी मिल रही है.

आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हुए घोटाले में सीबीआई ने नई एफआईआर दर्ज की है. यह केस 11, 356 करोड़ रुपए के इस घोटाले के एक आरोपी मेहुल चौकसी के ‘गीतांजलि ग्रुप ऑफ कंपनीज’ के खिलाफ दायर किया गया है. नीरव मोदी के खिलाफ ED ने एक और केस दर्ज किया है.

बता दें कि पीएनबी ने गुरुवार को बैंकिंग इंडस्ट्री की सबसे बड़ी धोखाधड़ी का खुलासा किया था. यह फ्रॉड 177.17 करोड़ डॉलर यानी 11,356 करोड़ रुपए का है. इस मामले की जांच एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) और सीबीआई कर रही है. मामले में नीरव मोदी मुख्य आरोपी है.