नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के करोल बाग से विधायक विशेष रवि ने दिल्ली विधानसभा के सत्र में अनुरोध करते हुए यह मांग उठाई कि सर गंगाराम हॉस्पिटल द्वारा EWS वर्ग के मरीजों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार पर तुरंत रोक लगाई जाए. विधायक विशेष रवि इस मुद्दे को लगातार उठाते रहे हैं, क्योंकि गंगाराम हॉस्पिटल के EWS वर्ग के मरीजों के प्रति इस रवैये के कारण EWS श्रेणी के मरीजों को उपयुक्त इलाज और दवाईयां नहीं मिल पाती हैं और आज भी यही स्थिति बरकरार है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 5 राज्यों में दबिश देकर 12 खूंखार आरोपियों को किया गिरफ्तार
सर गंगाराम हॉस्पिटल पर आरोप
विधायक विशेष रवि ने बताया कि EWS वर्ग के मरीजों का उपयुक्त इलाज नहीं करने की और उन्हें परेशान करने की गंगाराम हॉस्पिटल की पुरानी आदत रही है. विधायक विशेष रवि ने यह भी कहा कि हॉस्पिटल का यह रवैया बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय है. EWS श्रेणी के मरीजों के प्रति ऐसा व्यवहार किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है. विधायक ने यह भी प्रस्ताव रखा कि हॉस्पिटल द्वारा EWS श्रेणी के मरीजों का इलाज सुचारू रूप से करने के लिए प्रत्येक विधानसभा के स्तर पर उप समिति बनाई जाए, जो प्रदेश स्तर की EWS वर्ग मॉनिटरिंग कमिटी का भाग हो. ऐसा करने से EWS वर्ग के मरीजों का निजी हॉस्पिटल में सुचारू रूप से इलाज सुनिशचित किया जा सकेगा.
गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग तीसरे दिन भी नहीं बुझी, स्थानीय लोग धुएं के कारण घर छोड़ने को मजबूर
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया आश्वासन
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए विधानसभा में आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य विभाग इस पर संज्ञान लेगा, ताकि इस प्रथा पर रोक लगाई जा सके. स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि विधायक विशेष रवि के उप समिति वाले प्रस्ताव पर विचार करके उसे अमल में लाने का प्रयास करेंगे.
दिल्ली विधानसभा होगी पेपरलेस, सदन में होंगे केवल ई-दस्तावेज, विधायकों को मिलेंगे टेबलेट
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक