शशि देवागंन,राजनादगांव. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजित जोगी शनिवार को एक निजी होटल पहुंचे. जहां जोगी समर्थको और कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया. होटल में जनता कांग्रेस के द्वारा आयोजित जोगी विथ डिनर पार्टी में अजित जोगी ने शिरकरत की.
इस कार्यक्रम के लिए बकायदा जनता कांग्रेस के द्वारा कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों से जोगी के साथ डिनर करने के लिए 11हजार रूपये की रसीद काटी गई और रसीद लेकर ही लोगों को अजित जोगी के साथ एक शाम अजित जोगी के नाम कार्यक्रम में डिनर करने का मौका दिया गया.
अजित जोगी ने कार्यक्रम में आये गैर राजनीतिक सामाजिक व्यापारिक सहित कार्यकर्ताओं के बीच जाकर उनसे बातचीत की और हालचाल जाना. अजित जोगी ने कहा की इस कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रदेश भर में किया जाएगा और इससे मिलने वाली राशि को पार्टी फण्ड में जमा किया जाएगा. अजित जोगी ने कहा की जनता कांग्रेस पार्टी गरीबो की और दलितों की पार्टी है.
इस दौरान जोगी ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि राजनादगांव विधानसभा चुनाव लड़ने के एलान के बाद मुख्यमंत्री अपने विधानसभा का दौरा कर रहे हैं. जिसके कारण लोगों को अपने मुख्यमंत्री से मिलने का मौका मिल रहा है.
वहीं इस कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों का कहना है की हमें जोगी के साथ डिनर करने का मौका मिला ये सौभाग्य की बात है और यादगार पल वे कभी नहीं भूलेंगे.
गौरतलब है कि जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी के चुनाव लड़ने की घोषणाा के बाद जहां जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है तो वहीं दूसरी ओर अपने गढ़ की साख बनाए रखने को भाजपा नेता भी दोगुनी ताकत से जुट गए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को सीएम डॉ.रमन सिंह अपने विधानसभा के चार गांवों के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने बागतराई में भाजपा नेताओं व कुछ कार्यकर्ताओं के साथ लंच भी किया.