प्रेम सोमवंसी,बिलासपुर. प्रदेश में लगातार बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बलात्कार की शिकार ज्यादातर कम उम्र की बच्चियां हो रही हैं. ऐसी ही घटना का शिकार कक्षा 7 में पढ़ने वाली एक छात्रा हो गई.
मामला बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां कक्षा 7 में पढ़ने वाली छात्रा को उसके ही गांव में रहने वाला 35 वर्षीय युवक मीत यादव उर्फ मितवा दवा दिलाने के नाम पर ले गया. लेकिन इसी बीच मीत की नियत डोल गई और मीत ने मौका मिलते ही छात्रा को एक खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म जैसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया.
घटना के बाद जब छात्रा घर लौटी तो उसने इस बात की जानकारी अपनी मां को दी. जिसके बाद मां और बेटी दोनों थाने पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 376 और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है साथ ही पीड़ित छात्रा को मुलाहजा के लिए बिलासपुर रिफर किया गया है.
बताया जा रहा है फरार आरोपी मीत शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं. मीत की पत्नी का देहांत हो चुका है.