कुमार इंदर,जबलपुर। केरल पुलिस जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के रिश्तेदारों की जांच करने के लिए जबलपुर पहुंची हुई है. ये रिश्तेदार कोई और नहीं बल्कि अब्दुल रज्जाक की भतीजी और दामाद है. जिकने आतंकी कनेक्शन की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि केरल स्थित को-ऑपरेटिव बैंक की आईडी और पासवर्ड चुराकर आरोपी ने खुद और पत्नी के खाते में 1.80 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर लिए. केरल पुलिस को पता चला है कि आरोपी दंपत्ति तुर्की में है.
जबलपुर पहुंची केरल की क्राइम ब्रांच की टीम ने जबलपुर पुलिस को बताया कि नया मोहल्ला निवासी हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के भाई महमूद की बेटी अजरा निकहत की शादी साकिब से हुई है. साकिब भी जबलपुर के गोहलपुर का रहने वाला है. साकिब पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर है. बताया जा रहा है कि साल 2019 में मलप्पुरम जिले में सर्विस को-आपरेटिव बैंक से एक करोड़ 80 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई थी. ये पूरी वारदात बैंक का पासवर्ड चोरी कर अंजाम दिया गया था. केरल की क्राइम ब्रांच को मामले की जांच मिली है.
बैंक डिटेल से शातिर दंपती तक पहुंची पुलिस
केरल क्राइम ब्रांच को जांच में पता चला कि ऑनलाइन ठगी की पूरी रकम साकिब और उसकी पत्नी अजरा निकहत के बैंक खातों में ट्रांसफर हुई है. जिसके बाद केरल के मलप्पुरम पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी, चोरी और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. केरल पुलिस को ऐसी आशंका है कि ठगी की इस रकम का इस्तेमाल आतंकी फंडिंग के लिए किया जा रहा था. इसकी पुष्टि करने के लिए टीम जबलपुर पहुंची है. जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि साकिब साइबर ठगी का अंतरराष्ट्रीय गिरोह चला रहा है.
तुर्की में मिली है साकिब और अजरा
अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि साकिब और उसकी पत्नी अजरा तुर्की में है. ख़बर है कि साकिब हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक काफी भरोसेमंद है. उसके तमाम कारोबार वहीं संभालता है. दुबई, तुर्की, सीरिया आदि देशों में रज्जाक के कारोबार उसी ने संभाल रखे हैं. तुर्की में उसकी कॉपर की खदान है. सीरिया में चावल की सप्लाई करता है. मैसूर में चंदन की लकड़ी और रीयल इस्टेट का भी बिजनेस है. जबलपुर में मार्बल सहित कई तरह की खदान व रेत सहित कोयले का ठेका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें