कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में दुष्कर्म के आरोपी के पिता से खात्मा रिपोर्ट लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें दुष्कर्म के आरोपी के पिता की शिकायत पर ठगी के साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर ठग को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस पर पुलिस की नजर: रात में गश्त के दौरान सोते और पार्टी करते दिखे पुलिस अधिकारी, कमिश्नर ने 12 थाना प्रभारियों को थमाया नोटिस

दरअसल ग्वालियर के थाटीपुर थाना पुलिस ने विगत वर्ष एक पीड़िता की शिकायत पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था. जिसमें आरोपी के पिता जितेन्द्र सिंह यादव से थाने में खड़े एक युवक ने कहा था कि वह दुष्कर्म के मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से खात्मा रिपोर्ट लगवा देगा. जिसमें ठग युवक ने दुष्कर्म के आरोपी के पिता जितेन्द्र सिंह यादव से लाखों की ठगी को अंजाम दिया.

पुलिस है या जल्लाद! सट्टा खिलाने के आरोप दो युवक को थाने पकड़कर ले आई पुलिस, फिर बेहरमी से की पिटाई, जख्म के निशान बर्बरता की दे रहे गवाही

जितेन्द्र सिंह यादव से 4 लाख 25 हजार रुपए ठग लिए और आरोपी ठग अमित पाठक ने एक फर्जी दस्तावेज भी तैयार करा लिया. जिसे आरोपी के पिता जितेन्द्र सिंह यादव को दे दिया. जब पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया, तो उसके पिता ने वह फर्जी खात्मा रिपोर्ट का दस्तावेज दिखाया. जिसके बाद पुलिस ने उसे फर्जी दस्तावेज बताते हुए दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

कव्वाल शरीफ पर FIR दर्ज: नवाज की गिरफ्तारी के लिए यूपी भेजी गई टीम, हिंदुस्तान पर की थी विवादित टिप्पणी, गृहमंत्री बोले- अब राष्ट्रवादी सरकार है, ये सब नहीं चलेगा

जब आरोपी के पिता ने ठग अमित पाठक से सम्पर्क कर पैसे वापस मांगे, तो वह टालता रहा. जिसके बाद जितेन्द्र सिंह यादव ने घटना की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. शिकायत दर्ज कराई. जितेन्द्र की शिकायत पर थाटीपुर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी युवक अमित पाठक को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus