अजयारविंद नामदेव,शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक बार फिर खाकी की बर्बरता का मामला सामने आया है. जिले के धनपुरी पुलिस पर सट्टे के मामले में पकड़े गए 2 युवकों के साथ बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है. पुलिस की पिटाई के दौरान युवकों के शरीर में लगे गहरे निशान इस बात की गवाही दे रहे है. बेरहम पुलिस ने युवकों को जानवरों की तरह पीटा है. पुलिस के इस जुल्म की शिकायत युवकों ने जिले के एसपी से लेकर डीजीपी तक की है और न्याय की गुहार लगाई है.

Petrol-diesel price: 6 रुपये 40 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, 10 दिन में 9वीं बार बढ़े तेल के दाम, 20 रुपये तक बढ़ सकती है कीमत

धनपुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले राज कुमार महरा और अजय विश्वकर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि 25 मार्च के ज्वालामुखी मंदिर के पास एक पान के टपरे में खड़े थे, तभी धनपुरी पुलिस दल बल के साथ आकर दोनों को सट्टा खिलाने के झूठे आरोप में थाने ले गई. जहां कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को जानवरों की तरह पीटा. जिससे युवकों के शरीर में मारपीट के गहरे जख्म हो गए.

पुलिस पर पुलिस की नजर: रात में गश्त के दौरान सोते और पार्टी करते दिखे पुलिस अधिकारी, कमिश्नर ने 12 थाना प्रभारियों को थमाया नोटिस

पुलिस के इस जुल्म की शिकायत युवकों ने जिले के एसपी से लेकर डीजीपी तक करते हुए न्याय की गुहार लगा रहे है. इस पूरे मामले में पुलिस खुद पर लगे सभी आरोपों को निरधार बता रही है. लेकिन अपने पक्ष में कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर रहे है. 

कव्वाल शरीफ पर FIR दर्ज: नवाज की गिरफ्तारी के लिए यूपी भेजी गई टीम, हिंदुस्तान पर की थी विवादित टिप्पणी, गृहमंत्री बोले- अब राष्ट्रवादी सरकार है, ये सब नहीं चलेगा

बहरहाल मामला चाहे जो भी हो, लेकिन युवकों के शरीर में मारपीट जख्म इस बात की गवाही दे रहे हैं कि युवकों के साथ बेरहमी से पिटाई हुई है. फिर चाहे युवकों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाने के लिये खुद को इस तहर से पीट हो या फिर सचमुच पुलिस ने ही युवकों को जनवरों की तरह पीटा हो. यह तो जांच का विषय है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि जब पुलिस पर लगे आरोप को पुलिस के अधिकारी जांच कर न्याय की गुहार लगा रहे युवकों को न्याय दिलाकर दोषियों पर कार्रवाई करेंगे या फिर नहीं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus