फारूख अली. सुकमा. जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड में 2 जवान शहीद हो गये है. वही इस हमले में 6 जवान घायल हो गये है. जिसमें से 3 जवानों की हालत नाजुक बनी हुई है. इन सभी घायलो को उपचार के लिए हेलीकाप्टर से रवाना किया गया है. मामला भेज्जी थाना के एलारमडगु इलाके का है.शहीद होने वालो में सहायक आरक्षक मड़कम हंदा और मुकश कडती शामिल है.