धर्मेंद्र यादव,निवाड़ी। शिवराज सरकार रेत माफियाओं पर लगाम लगाने की बात कहती है. उन पर कड़ी कार्रवाई की बात कहती है. अपराधियों को कुचल देने की बात कहती है. बावजूद इसके अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. निवाड़ी जिले के सेंदरी थाना क्षेत्र के भीतरी गांव में पनडुब्बी से खुलेआम रेत निकाली जा रही है. इसके बाद भी प्रशासन मौन बैठा हुआ है. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है या फिर सांठगांठ से पूरा काला कारोबार चल रहा है ?
दरअसल निवाड़ी जिले के ग्राम भीतरी गांव में वेतबा नदी से रेत निकालने का कार्य लगातार जारी है. प्रशासन के तमाम दावों के बाबजूद रेत माफिया खुलेआम रेत के कारोबार में दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ोत्तरी करते जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर बेतवा नदी से पनडुब्बी से रेत निकालकर ऊंचे दामों पर बेची जा रही है.
निवाड़ी जिले के भीतरी में पनडुब्बी से रेत निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे लेकर एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित निवाड़ी कलेक्टर को टैग कर ट्वीट किया है. ताकि रेत माफियाओं पर कार्रवाई की जा सके. वहीं प्रशानिक अधिकारी इन मामलों में चुप्पी साधे हुए हैं.
प्रशासन गरीब तबके के लोगों को आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाने के लिए प्रयासरत हैं, तो वहीं दूसरी ओर रेत माफिया ऊंचे दामों पर रेत बेचकर अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं. रेत से काली कमाई कर रहे हैं. जबकि सरकार ने सीधे तौर पर रोक लगा रखा है कि अवैध तरीके से रेत का उत्खनन नहीं किया जाएगा. यदि ऐसा करते पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लेकिन यहां कार्रवाई कब होगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें