रायपुर. Tata Play ने अपने Set Top Box की कीमत 1 अप्रैल 2022 से कम कर दी है. कंपनी ने HD और SD की कीमत में 200 रुपये से अधिक की कटौती की है.  

 अगर आप टाटा प्ले (Tata Play) कनेक्शन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो ये सही समय है. कंपनी अपने ग्राहकों को अपनी ओर लुभाने के लिए कई तरह के बदलाव करती रही है लेकिन इस बार सबसे बड़ा ऑफर अपने ग्राहकों के सामने पेश की हैं.

 टाटा प्ले की नई कीमतों का प्लान जानिए

  • एचडी सेट-टॉप बॉक्स (HD STB) अब 1,899 रुपये के बजाय 1,699 रुपये में
  • एचडी सेट-टॉप बॉक्स (SD STB) अब 1,699 रुपये के बजाय 1,499 रुपये में उपलब्ध होगा.
  • Binge+ Box की कीमत 2499 रुपये ही है.

Tata Play की कस्टमर केयर टीम को सीधे कॉल करके इसे प्राप्त करें

अगर आप नया टाटा प्ले एसटीबी खरीदना चाहते हैं, तो आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर दे सकते हैं. एक बार जब आप एसटीबी खरीदने में रुचि दिखाएंगे तो कंपनी की कस्टमर केयर टीम आपसे खुद संपर्क करेगी.

दूसरा तरीका यह है कि टाटा प्ले की कस्टमर केयर टीम को सीधे कॉल करके इसे प्राप्त करें और नए कनेक्शन के लिए रिक्वेस्ट करें. अंत में, आप टाटा प्ले कनेक्शन के ऑफलाइन रिटेलर को ढूंढ सकते हैं और उससे एसटीबी खरीद सकते हैं.

नया सेटअप बॉक्स खरीदने से पहले इन बातों का रखे ध्यान

टाटा प्ले के प्लान की कीमत कम होने से निश्चत रुप से लोग इस सेटअप बॉक्स को खरीदना चाह रहे हैं लेकिन ध्यान दें कि अगर आपके पास स्मार्ट टीवी नहीं है तो आप एचडी और एसडी एसटीबी के साथ नेटफ्लिक्स और अन्य ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म से कंटेंट नहीं देख सकते हैं.

 इस प्रकार, यदि आप सामान्य पुरानी पीढ़ी के टीवी पर ओटीटी कंटेंट देखना चाहते हैं, तो आपका सबसे अच्छा दांव टाटा प्ले बिंज+ एसटीबी है. इसकी कीमत 2,499 रुपये है और यह आपको नेटफ्लिक्स और अन्य प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म से सामग्री प्रदान करेगा. टाटा प्ले ने विशेष रूप से ढेर सारे पैकेज तैयार किए हैं, जिसमें सैटेलाइट टीवी चैनल और ओटीटी प्लेटफॉर्म की सदस्यता दोनों शामिल हैं, ताकि उपयोगकर्ता दोनों का सर्वोत्तम लाभ उठा सकें.

बता दे कि टाटा स्काई ने खुद को टाटा प्ले  के रूप में रिब्रांड किया था जिसमे कंपनी ने अपने पैकेज में टेलीविजन-कम-ओटीटी का विस्तार किया है. इस डायरेक्ट टू होम प्लैटफॉर्म ने अपने 13 OTT सर्विस में नेटफ्लिक्स ऐड किया है.