मेरठ. यूपी के मेरठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहां एक एंबुलेंस में तेल खत्म होने के बाद उसे ट्रैक्टर से जोड़कर चार किलोमीटर तक खींचा गया. जिस एंबुलेंस की चर्चा हो रही है वह बिजनौर के एक अस्पताल से मेरठ की तरफ जा रही थी. एंबुलेंस जब मवाना क्षेत्र में पहुंचा था तो अचानक उसका तेल खत्म हो गया. जिसमें कारण वह वहीं खड़ी हो गई. इस दौरान एंबुलेंस में में एक बीमार महिला महिला दर्द से छटपटा रही थी. तभी वहां पास के ही एक गांव के एक व्यक्ति ने अपने ट्रैक्टर ट्रॉली से एंबुलेंस को जोड़ा और उसे खींचकर चार किलोमीटर तक पहुंचाया.

आम पार्टी के नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए पूछा है कि क्या यही है डबल इंजन की सरकार? शेयर किये गये वीडियो में एक ट्रैक्टर धीमी रफ्तार से एक एंबुलेंस खींचते हुए नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें – लाचार प्रबंधन से जंग हारी बच्ची ! अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस, बेबस पिता ने लाश लेकर पैदल ही नाप दी दूरी

वहीं मामले की जानकारी होने पर जिला प्रशासन अफरातफरी मच गई. इस वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्षी दल योगी सरकार हमलावर हो गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर आम लोग भी अपनी प्रतिक्रिया देने से नहीं चूक रहे हैं. इसी चर्चा में कूदकरआम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सवाल किया कि क्या यही है डबल इंजन की सरकार? वहीं आप की उत्तर प्रदेश ईकाई ने भी लिखा है कि यूपी के मेरठ जिले में बीच रास्ते एंबुलेंस में डीजल खत्म हो गया, ट्रैक्टर से 4 किमी तक खींचकर पेट्रोल पंप पहुंचाया गया.



छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक