धीरज दुबे, कोरबा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ चरणदास महंत के नेतृत्व में हसदेव जनयात्रा निकाली जा रही है. कल यात्रा के दौरान चरणदास महंत का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिला. दरअसल तानाखार विधायक रामदयाल उइके ने कल यात्रा के दौरान जब गीत गाए, तब चरणदास महंत खुद को रोक नहीं पाए और गाने पर थिरकने लगे.
महंत को डांस करता देख कांग्रेस कार्यकर्ता भी जोश में आ गए. बता दें कि कल कटघोरा के राजकम्मा में हसदेव यात्रा पहुंची थी. यहां एक जनसभा का आयोजन किया गया था. इसके बाद रामदयाल उइके ने गीत गाए, जिस पर चरणदास महंत खूब झूमे. उइके और महंत को नाचते देख कांग्रेसियों ने भी उनका उत्साहवर्धन किया. मांदर और ढोल की थाप पर कांग्रेस कार्यकर्ता भी खूब थिरके.
बता दें कि चरणदास महंत के नेतृत्व में 14 फरवरी से हसदेव जनयात्रा शुरू हुई है. पांचवें दिन यात्रा पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड और पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंची थी. जनयात्रा का स्वागत करने के लिए ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बन रहा था. महिलाओं की बढ़ती संख्या ने इस जनयात्रा के कारवां को और विशाल कर दिया है. महिलाओं ने तिलक वंदन कर जन यात्रा का स्वागत किया.
वीडियो में देखिए महंत और उइके की जुगलबंदी
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lPy4d_dzEDE[/embedyt]