रायपुर। कांग्रेस विधायक संतराम नेताम ने सरस्वती सायकिल योजना के तहत साइकिल खरीदने का मामला विधानसभा में उठाया. उन्होंने साइकिल खरीदी में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि गुणवत्ताविहीन साइकिल वितरित करने की शिकायत छात्राओं ने की है.
इस पर आदिम जाति मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि 2017-18 में 1 लाख 77 हजार 398 साइकिल खरीदी की गई. खरीदी भंडार एवं क्रय नियमों का पालन भी किया गया. कहीं भी अनियमितता नहीं की गई है. केदार कश्यप ने कहा कि गुणवत्ता को लेकर कोई शिकायत सामने नहीं आई है.