नीलम राज शर्मा,पन्ना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना जिले (Panna) में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. ट्रैक्टर और अल्टो कार (Tractor and Alto car) की जोरदार भिड़ंत हुई है. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. इसमें ट्रैफिक पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक घटना पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के छतरपुर रोड की है. कार में सवार होकर परिवार के सदस्य गोद भराई करने जा रहे थे. इसी दौरान एनएमडीसी कॉलोनी के पास यह हादसा हो गया. हादसे में घायल और मरने वाले लोग छतरपुर के रहने वाले है.
बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी. ट्रैक्टर और कार की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई है. इस हादसे में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
पन्ना और छतरपुर में पिछले दो दिनों में दो भीषण एक्सीडेंट हुए हैं. छतरपुर में एक जज की जान गई, तो पन्ना में दादा और पोता काल के गाल में समा गए. इन दोनों एक्सीडेंट में एक जैसी ही समानता थी. सड़क पर ट्रॉली खड़ी थी. जिसमें क्रॉसिंग के समय यह ट्रॉली नहीं दिखी. अचानक सामने आने से गाड़ी ट्राली के अंदर घुस गई. पन्ना में ट्रैफिक पुलिस 24 घंटे एन एम डी सी से (जहां एक्सीडेंट हुआ) महज 100 मीटर दूर पर ही वसूली में मगन रहती है.
जिसे ट्रैफिक से कोई वास्ता नहीं रहता, क्या उनकी जिम्मेदार नहीं है. क्या बीच सड़क पर वाहन खड़े पड़े रहें, तो किसी की जवाबदेही नहीं है. ट्रॉली के पीछे रेडियम लगवाना, सुनिश्चित करना किसकी जिम्मेदारी है ? ये जो आये दिन दुर्घटनाओं मे मौतें हो रही हैं, जिन्हें रोका जा सकता है. बशर्ते सरकार जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित करें.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें