शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस विधायक सचिन बिड़ला (Congress MLA Sachin Birla) की विधायकी सदस्यता से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कांग्रेस विधायक सचिन बिड़ला की सदस्यता रद्द करने की अर्जी दूसरी बार खारिज की है। कांग्रेस विधायक रवि जोशी ने सचिन बिड़ला की सदस्यता समाप्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को आवेदन दिया था। विधानसभा अध्यक्ष ने जांच के बाद सदस्यता समाप्त करने के आवेदन को निरस्त कर दिया। इससे पहले इससे पहले गोविंद सिंह भी सचिन बिड़ला की सदस्यता निरस्त करने का आवेदन दिया था। उस समय भी विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यता खत्म करने का आवेदन निरस्त कर दिया था।
वहीं विधायक सचिन बिड़ला की सदस्यता रद्द करने की अर्जी खारिज होने के बाद संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को नियमानुसार कार्रवाई करने का अधिकार है। आवेदन को ही खारिज कर दिया इसलिए बाकी विषय समाप्त हो जाते हैं।
बता दें कि 018 में हुए विधानसभा चुनाव में सचिन बिड़ला कांग्रेस के टिकट पर बड़वाह से विधायक चुने गए थे। सचिन बिड़ला खंडवा लोकसभा उपचुनाव के वक्त मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कांग्रेस से बीजेपी मे शामिल हुए थे। इसके बाद कांग्रेस ने दल-बदल नियम के तहत विधायकी सदस्यता खत्म करने का आवेदन दिया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें