अयोध्या. मंगलवार की सुबह लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुमताज नगर ओवर ब्रिज पर खड़े एक वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर एक निजी बस पलट गई. दुर्घटना में बस सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. निजी बस यात्रियों को लेकर दिल्ली से सिद्धार्थनगर जा रही थी. वहीं उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री ने मृतकों पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है.

हादसे की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तुरंंत मौके पर आ पहुंचे. एम्बुलेंस और अन्य वाहनों से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. स्थानीय लोगों ने भी राहत और बचाव कार्य में पुलिस की बढ़चढ़ कर मदद की. स्थानीय लोगों के सहयोग से बस में फंसे घायलों को बाहर निकालने में पुलिस को काफी मदद मिली. बस सोमवार की रात दिल्ली से यात्रियों को लेकर सिद्धार्थनगर के लिए रवाना हुई थी. घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो मुमताज नगर में एक खराब ट्रक हाईवे पर खड़ा था, जिसे ओवरटेक कर आगे निकालने के प्रयास में यह हादसा हो गया. ट्रक कई दिनों से खड़ा था.

इसे भी पढ़ें – ROAD ACCIDENT : डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, हादसे में पति-पत्नी की मौत, बेटी और भतीजे घायल

यात्रियों ने बताया कि हादसा कैसे हुआ उनको नहीं पता, लेकिन इतना जरूर याद है कि बस पहले लहराई और उसके बाद पलट गई. हादसे के बाद बस में मौजूद यात्रियों में चीखपुकार मच गई. आसपास के लोग भी मौके पर आ गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद अयोध्या में सड़क हादसे में दो लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने निर्देश दिया है कि दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक