रायपुर. सुंदर नगर स्थित संजय पब्लिक स्कूल में तब हंगामेदार स्थिति देखने को मिली जब यहा पर क्षत्रिय महासभा के कुछ कार्यकर्ताओ ने दावा बोल दिया. इस दौरान पहले ये कार्यकर्ता स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते ओर जमकर हंगाम किया. हंगामे के समय स्कूल में कक्षाओं में छोटे छोटे बच्चे पढ़ रहे थे. इसी बीच एक नकाबपोश युवक द्वारा इन कार्यकर्ताओं को तोड़फोड़ के लिए उकसाते हुए देखा गया. जो मीडिया के कैमरो में कैद हो गया. क्षत्रिय महासभा द्वारा यह प्रदर्शन स्कूल की फीस जमा न कर पाने के कारण बच्चो को शनिवार को बंधक बनाये जाने की घटना को लेकर किया गया था.

प्रदर्शन के दौरान मूंह पर कपड़ा बांधे हुए एक युवक दिखाई दे रहा है. जो एक कार्यकर्ता के कान में जाकर कुछ कहता है और अपने ​हाथों से दूसरी ओर इशारा कराता है. इस नकाबपोश की बात सुनकर तुरन्त कार्यकर्ता दिवाल में लगे नोटिस बोर्ड को उखाड़ लेता और उसे जमीन पर पटकर तोड़ने लगता है. इसी बीच वहा खड़े दूसरे साथी भी इस नोटिस बोर्ड पर टूट पड़ते है जब तक बोर्ड टूट नहीं गया तब तक उसे जमीन पर पटकते रहे है.

आईये अब आपको बताते है कि क्या था पूरा मामला…

रायपुर के सजंय पब्लिक स्कूल में शनिवार को रोज की तरह कक्षा एक और कक्षा दो में पढ़ने वाले छात्र पढ़ने के लिए पहुंचे हुए थे, लेकिन कक्षा में पहुंचने के बाद जिन बच्चों ने स्कूल की फीस जमा नहीं की थी, उन्हें कक्षा से बाहर करते हुए स्टोर रूम में बंधक बना दिया गया. इसी बीच की जानकारी बच्चों के पालको को लगी और उन्होंने स्कूल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद बंधक बनाए गये बच्चों को छोड़ दिया गया. बाद में पालक बच्चों को लेकर डीडी नगर थाने पहुंचे और स्कूल प्रबंधन द्वारा किये गये इस बर्ताव के बारे में शिकायत की. जिस पर पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई किये जाने का आश्वासन ​दिया है.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=WJ21HZjV8j0[/embedyt]