रायपुर. कोंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा आज मंच पर नृत्य करते नजर आए. इस दौरान उन्हें नृत्य करता देख कार्यक्रम में मौजूद जनसमूह भी अपने आप को नाचने से नहीं रोक सका. विधायक कवासी लखमा आज रायपुर में आयोजित सर्व आदिवासी समाज महासम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से करीब 30 हजार आदिवासी शामिल होने पहुंचे हैं.

इसी सम्मेलन के दौरान जब मंच पर समाज के लोगों द्वारा आदिवासी नृत्य पेश किया जा रहा था, तभी कवासी लखमा भी मंच पर पहुंच गए ओर बज रही धुन पर वे भी अपने आप को थिरकने से नहीं रोक सके. नृत्य के दौरान बज रहे मधुर संगीत पर कवासी लखमा ने मंच पर जोरदार नृत्य शुरू कर दिया. जिसे देखने लोगों का हुजूम जमा हो गया. इतना ही नहीं कवासी को नाचता देख मंच के नीचे खड़े लोग भी झूम उठे.

देखिये किस तरह थिरके मंच पर कवासी लखमा

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nx6nKfsXhhY[/embedyt]