शिवम मिश्रा, रायपुर। मुंबई पुलिस की गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई पर बनी फिल्म ‘अब तक 56’ काफी चर्चित रही थी. इसी तरह पर रायपुर पुलिस कार्रवाई कर रही है, लेकिन गैंगस्टर के खिलाफ नहीं बल्कि सटोरियों के खिलाफ, जो इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) मैच में हाईटेक तरीके से लाखों-करोड़ों रुपए का सट्टा लगा रहे हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में रायपुर पुलिस अब तक आईपीएल में सट्टा खिलाने के 9 प्रकरणों में 23 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. इसी कड़ी में गुरुवार को 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया.
रायपुर पुलिस ने एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट टीम ने गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत वार्ड नंबर 08 में एक सटोरियों को लखनऊ सुपर ग्लैण्डस बनाम देलही कैपिटल्स मैच में मोबाइल फोन में आईडी लेकर ऑनलाइन सट्टा का संचालित करते रंगे हाथ पकड़ा. आरोपी ताराचंद यादव (27 साल) के कब्जे से एक मोबाइल फोन, नगदी 10,000 रुपए और सट्टा का हिसाब जब्त कर उसके विरूद्ध थाना खरोरा में धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की.
इसे भी पढ़ें : आम लोगों को राहत : प्रदेशभर में खुलेंगे परिवहन सुविधा केंद्र, दलालों के चुंगल से मिलेगी निजात, युवाओं को मिलेगा रोजगार…
इसी तरह थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सत्ती मंदिर पास दो लोगों को लखनऊ सुपर ग्लैण्डस बनाम देलही कैपिटल्स मैच के दौरान मोबाइल फोन में आईडी लेकर ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया. पूछताछ में सटोरिए विजय जैन उर्फ गोलू पिता कुशलचंद जैन (21 साल) और पवन साखरे पिता भागवत सिंह साखरे (उम्र 23 साल) से दो मोबाइल, नगदी 12,500 रुपए और लाखों रुपए के सट्टा का हिसाब जब्त कर थाना कोतवाली में धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर सटोरियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़ें : पेयजल की सप्लाई को लेकर निगम सतर्क, 14 सदस्यों की मॉनिटरिंग टीम गठित, पानी चोरों पर होगी सख्त कार्रवाई…
एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर डीडी नगर थाना क्षेत्रांतर्गत कुशालपुर रिंग रोड़ स्थित एक पान दुकान में सटोरिए सचिन कुमार चिच्चड़ को लखनऊ सुपर ग्लैण्डस बनाम देलही कैपिटल्स मैच में मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन सट्टा का संचालन करते रंगे हाथ पकड़ा. सटोरिये के कब्जे से दो मोबाइल, 11,300 रुपए जब्त कर डीडी नगर थाना में धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक