प्रतीक चौहान. रायपुर/नागपुर. लल्लूराम डॉट कॉम ने 21 फरवरी को एक खबर प्रकाशित की थी. जिसमें ये बताया था कि नागपुर रेल मंडल की आरपीएफ में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और यहां कागजों में ड्यूटी कही और, और स्टॉफ से ड्यूटी कही और ली जा रही है. अब इस मामले में और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
दरअसल नागपुर पुलिस ने गांजा तस्करी मामले में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के बाद एक और आरक्षक दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है. लल्लूराम डॉट कॉम को सूत्र ने बताया कि ये वहीं आरक्षक है जो पिछले दिनों आरपीएफ के एक उच्च अधिकारी के बेटे की शादी में रायपुर अपने सीनियर डीएससी के साथ आए हुए थे. यानी ये अधिकारी के करीबी है. वहीं इस आरक्षक को तब ऑन रिकार्ड ड्यूटी डीएससी ऑफिस में दर्शाई गई थी. जबकि उक्त स्टॉफ साहब की गाड़ी चलाकर बड़े साहब के बेटे की शादी में रायपुर आए थे.
ये थी वो खबर…
तभी लल्लूराम डॉट कॉम ने ये खबर प्रकाशित की थी कि नागपुर रेल मंडल में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. वहीं उक्त आरक्षक की गिरफ्तारी के संबंध में लल्लूराम डॉट कॉम ने नागपुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि इस मामले में मीडिया में गलत रिपोर्टिंग हो रही है और उन्होंने नागपुर क्राइम ब्रांच से उन्होंने कहा है कि इस संबंध में मीडिया में अधिकृत प्रेस रिलीज जारी करें, जिससे गलत रिपोर्टिंग न हो. लेकिन जब लल्लूराम डॉट कॉम ने कमांडेंट से ये पूछा कि उक्त स्टॉफ की ड्यूटी तो पिछले डीएससी ऑफिस में लगाई जा रही थी ?
इस संबंध में उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, अंत में लल्लूराम डॉट कॉम ने उन्होंने कहा कि आपके एक ही सवाल का जवाब देकर मैं फोन रखूंगा, कि उक्त आरक्षक दीपक कुमार को नागपुर पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. इतना कहते ही उन्होंने फोन रख दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें